पोटेटो चिप्स बनाने का बिजनेस | Potato Chips making business Idea in Hindi

आलू चिप्स बनाने का व्यवसाय | How to start Potato Chips Manufacturing business plan, Raw Material, Machine in Hindi 







How to start Potato Chips making business plan

नमस्कार दोस्तों में कैलासकुमार आपका स्वागत करता हु एक और नए Small business ideas के साथ आज हम आपके लिए लेकर आये है Potato chips making business के बारे पूरी जानकारी। 

आलू चिप्स को भारत में लोग नास्ते में बहोत पसंद करते है ये सभी वर्ग के लोगो का पसंदीदा स्नैक्स है। आज बाजार बहोत सारी कम्पनी आलू चिप्स कर कारोबार करके बहोत बढ़िया मुनाफा कमा रही है। अगर आप इस तरह का उद्योग शुरू करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए बहोत काम आएगी। और आलू चिप्स को बनाना एकदम सिम्पल काम है और आलू चिप्स की डिमांड मार्किट में बहोत है। तो इस बिजनेस को शुरू करना सुजबुझ वाला काम है। 



आलू चिप्स बनाने का बिजनेस क्या है: 

  • इस बिजनस में आपको आलू के चिप्स बनाने है। तो ये सिंपल काम को करना बिल्कुल आशान और इससे आप बिजनेस के तौर पर शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को आप घरे से छोटे स्तर पर भी कर सकते है। 


आलू चिप्स बनाने के लिए रॉ मटेरियल (Potato Chips Making Raw Materials):

  • आलू: आलू चिप्स में ये प्राथमिक कच्चा माल है। और देश में सभी जगह मिल जायेगा। 
  • शकरकंद (मीठा आलू): अगर आप मीठे आलू का चिप्स बनाना चाहते है तो आपको ये थोड़ा महंगा पड़ेगा क्योकी इसकी किमंत साधारण आलू से ज्यादा है। 
  • तेल: तेल के साथ चिप्स को पकाया जाता है। 
  • नमक: ये चीज खाने लग भाग हर जगह इस्तेमाल होती है और इसके बिना कुछ भी खाने मजा नही। 
  • मिर्च: मासाला के तौर पर इसका उपयोग किया जाता है। 

मूल्य (Potato chips making raw material price):

  • आलू आप प्रति 100किलो को 1000 भाव से खरीद सकते है। 
  • मीठे आलू का मूल्य थोड़ा ज्यादा है इसको आप 20 से 30 रूपये प्रति कीलो मिल जायेगा। 
  • तेल की कीमत 120 रूपये प्रति लीटर होगी। 
  • मिर्ची 160 रूपये किलो में आप खरीद सकते है। 
  • और नमक 10 का किलो मिल जायेगा। 

तो इस साडी चीजों से आप चिप्स को बना सकते है। ये जो रो मटेरियल है वो भारत में हर जगह मिल जायेगा और चिप्स का मार्किट भी सभी जगह है। 

आलू चिप्स बनाने के लिए मशीन (Machine for making potato chips):

  • Potato Chips Making Machine मैन्युअल मशीन को आप खरीद सकते है। 
  • Chips Making Machine: अगर दोस्तों आलू के चिप्स बनाने के बिजनेस को आप बड़े पैमाने पर करना चाहते है तो आपको मशीन की आवश्यकता पड़ेगी। शुरुआत में आप छोटे से कर सकते है आपको डायरेक्ट मशीन खरीद ने की जरुरत नहीं है। 
  • आप मैन्युअल मशीन शुरुआती स्टेज पर खरीदना अच्छा प्लान होगा। 

आलू के चिप्स बनाने की मशीन का मूल्य (Cost of potato chips making machine):


आलू चिप्स बनाने के उद्योग की महत्वपूर्ण जानकारी:

  1. लागत: दोस्तों इस बिजनेस में लागत की बात करे तो आपको इसमें 1 लाख का इन्वेस्टमेंट लगने वाला है। अगर आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने में शुरू करना चाहते है तो आपको 5 का इन्वेस्टमेंट भी लग सकता है। इसमें आपको मशीन बड़ी लगानी पड़ेगी तो ऐसी हर तरह के काम को पैसा को इन्वेस्टमेंट बढ़ने वाला है। अगर बिजनेस की डिमांड ज्यादा है तो ही आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है। 
  2. ऑनलइन पंजीकरण: आपको फ़ूड डिपार्टमेंट fssai लाइसेंस लेना होगा। इसके बाद ही आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते है। तो आपको सरकारी काम पूरी तरह से पूर्ण कर लेना है। 
  3. मार्केटिंग: किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपको मार्केटिंग करना जरुरी है। तो आपको इस बिजनेस में भी मार्केटिंग की जरुरत पड़ने वाली है। 
  4. पैकेजिंग: आपने मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दिया तो आपको इसकी पैकेजिंग भी करनी पड़ेगी। इसमें आप पैकेज को अपने ब्रांड नाम से बना सकते है। इसमें आपको अच्छे से पैकिंग करना है क्योकि ये खाने की चीज है तो कोई बेदारकारी नहीं बरतनी। 
तो दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी जरूर से कमेंट में हमे बताये। धन्यवाद। 

Manufacturing process of potato chips making:


Post a Comment

1 Comments

  1. Bliss LGBT MOD APK Download (Free purchase) Free For Android guys here you easly got its working with everything unlocked apk & games are available on this site and today apk is Bliss LGBT APK download and enjoy. your friends if they want to use its premium pro features with unlocked latest version 2021.

    Bliss LGBT mod apk

    ReplyDelete