शुरू करे टॉयलेट क्लीनर बनाने का बिज़नेस | Toilet Cleaner Making Business in Hindi

Toilet Cleaner Making Business ideas in Hindi |Raw Material | Machine | घर से शुरू करे टॉयलेट क्लीनर बनाने का बिज़नेस 

Toilet Cleaner Making Business ideas in Hindi

नमस्कार दोस्तों में कैलासकुमार आपका स्वागत करता हु एक और Small business ideas के साथ आज हम इस पोस्ट में Toilet cleaner making business के बारे में आपको जानकारी देंगे। आप कैसे अपने घर से टॉयलेट क्लीनर को बना सकते है, रो मटेरियल क्या है, कोनसी मशीन चाहिए तो ये सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है। 

दोस्तों आप स्वच्छ भारत के बारे में जानते होंगे इसके साथ बहोत सारी चीजों का निर्माण किया जाता है, और कई सारे बिजनेस है जिसे आप शुरू करते है तो आप बहोत ही बढ़िया मुनाफा कमा सकते है।   


टॉयलेट क्लीनर बनाने के लिए आवश्यक रो मटेरियल (Raw material for making toilet cleaner): 

यहाँ निचे आपको आवश्यक मटेरियल दिया है इसकी मदद से आप बाथरूम क्लीनर का बिजनेस शुरू कर सकते है। यहाँ पर हम 1 लिटिर क्लीनर बनाने के हिसाब से देखते है। 

  • पानी: 1 लीटर क्लीनर बनाने के लिए आपको 800 ग्राम पानी की जरुरत पड़ेगी। 
  • Acid thinker: एसिड थिंकनर आपको 30 ग्राम के करीब लेना है। 
  • Acid: 200 ग्राम एसिड चाहिए 
  • Packaging Material: आपको रेडीमेड डिब्बे चाहिए क्लीनर को पैक करने के लिए और आप इस डिब्बे पर अपने ब्रांड नाम से स्टीकर लगा सकते है ताकि आपका मार्किट में एक ब्रांड बने। 


बाथरूम क्लीनर बनाने के व्यापार में  कितनी लागत? (Business cost of making Toilet Cleaner): 


  • किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए ये सबसे पहले जानने वाला पहलु है क्योकि अगर आपको जो भी बिजनेस शुरू करना है उसमे कितना इन्वेस्टमेंट है ये पता है तो आप ठीक से प्लानिंग कर सकते है। तो जानते है की आपको इसमें कितना  इन्वेस्टमेंट लगेगा। 
  • दोस्तों अगर आप छोटे लेवल से इस बिजनेस को शुरू करते है तो आपको इसमें 25 हजार का लागत लगने वाला है। 
  • तो ये बिलकुल कम निवेश के साथ शुरू किया जाने वाला बिजनेस है अगर इस तरह कम निवेश के साथ बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो हमने इस ब्लोग पर कई सारे बिजनेस के बारे बताया है आप यह क्लिक करके जानकारी ले सकते है। 


टॉयलेट क्लीनर बनाने की प्रक्रिया (Manufacturing process of toilet cleaner):


टॉयलेट क्लीनर बनाने के लिए आपको मशीन की जरुरत नहीं पड़ने वाली है। इसमें कच्चा माल बहोत ही कम प्रकार है तो इसको बनाना बेहद ही आशान है। तो आईये जानते है इसकी बनाने की प्रक्रिया। 


  1. सबसे पहले आपको पानी को एक बाल्टी में लेना है। 
  2. अब आपको पानी में कलर को मिलाना है। कलर को ठीक से मिक्स कर लेना है। (क्लीनर के  लिए आप नीला कलर को उपयोग में ले सकते है)
  3. लेवल 3 पर आपको परफ्यूम डालना है। 
  4. अब आपको इसके अंदर एसिड ठीकनर डालना है। इसको आप 5 से 6 मिनिट तक मिक्स कीजिये ताको बराबर मिक्स हो जाये। 
  5. ये सभी वस्तु को मिक्स करने के बाद आपको जरुरत के हिसाब से एसिड डालना है (आप एक लीटर में 200 ग्राम एसिड दाल सकते है)
तो दोस्तों अब टॉयलेट क्लीनर बनकर तैयार हो गया है। इसे अब पैकिंग करके मार्किट में उतारना है। 


Packaging of toilet cleaner (टॉयलेट क्लीनर को पैक करना):

  • दोस्तों जैसे आप क्लीनर को बनाकर रेडी कर देते है तो आपको इसे पैक करके बाजार में सेल कर सकते है। तो इसके लिए आपको पैकिंग करना पड़ेगा। 
  • आप डिब्बे के ऊपर अपने ब्रांड नाम से स्टीकर लगा सकते है। ताकि आपका एक ब्रांड बने कर मार्केटिंग होता रहे। तो आपको इस तरह से पैकिगं करना है। 


टॉयलेट क्लीनर बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 

  • दोस्तों टॉयलेट क्लीनर को बनाने के लिए एसिड का उपयोग किया जाता है तो आपको इससे थोड़ी सावधानी बरतनी जरुरी है। आपके कपड़ो और अपने शरीर से थोड़ा दूर रखना है। 
  • क्लीनर बनाते समय एसिड की मात्रा कम नहीं करना है क्योकि अगर एसिड कम होगा तो क्लीनर इतना प्रभावित नहीं होगा। तो इस बात का ध्यान रखना है। 
  • आप परफ्यूम को जरूर से इस्तेमाल करना चाहिए। 


टॉयलेट क्लीनर व्यवसाय के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस (Licence or registration for toilet cleaner making business):

  • अगर आप छोटे लेवल से इस बिजनेस को शुरू करते है तो  आपको इस बिजनेस में लाइसेंस लेना इतना जरुरी नहीं है। आप भविष्य में बड़े लेवल तक इस बिजनेस को ले जाना चाहते है तो आपको लाइसेंस लेना आवश्यक है। 
और पढ़े:- 

तो दोस्तों आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो जरूर से कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद 


Post a Comment

0 Comments