PowerDirector में वीडियो कैसे Edit करे? How to edit video in PowerDirector | KVPTalk

PowerDirector में वीडियो कैसे Edit करे? How to edit video in PowerDirector | KVPTalk

How to edit video in PowerDirector hindi


मित्रो अगर आप PowerDirector में वीडियो Edit करना और वीडियो बनाना  चाहते है तो इस पोस्ट में आपको Step by step बताऊंगा की आप कैसे वीडियो एडिट/बना कर सकते है.

Details in Step by step:

तो यहाँ पर आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है. चलिए शुरी करते.

Step 1:  तो सबसे पहले आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद ओपन कर लीजिये. अगर आपको Play Store पे bundle version नहीं मिल रहा है तो आप गूगल यह पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते.




PowerDirector me video kaise edit kre

Step 2: डाउनलोड करके ओपन कर लीजिये इसके बाद आपको इस तरह का इंटरफेस नजर आएगा. आप फोटो में देख सकते है. New Project पर क्लिक कीजिये.

How to edit in powerdirector hindi 

Step 3: उसके बाद आपको प्रोजेक्ट का नाम सेट करने को बोलेगा। आप अपनी पसंद का कोई भी नाम पसंद कर लीजिये। और ओके पर क्लिक कर लीजिये.



Step 4: अब आप PowerDirector के अंदर आ गए है जिसमे आपको अपने Photo, video और Mp3  को सेलेक्ट करके वीडियो बना सकते है. और अगर आपका पहले से ही कोई वीडियो है उसको एडिट करना चाहते है तो भी आप उसे कर सकते.



Step 5: अब आप फोटो और Mp3  जिसका भी वीडियो बनाना चाहते है उस पर क्लीक कर लीजिये.



Step 6: यहासे आप Mp3 को ऐड कर सकते है और उसे वीडियो में जुड़ सकते.



Step 7: मेने यहाँ पर कोई भी Mp3 का फोल्डर को ओपन कर लिया है और सेलेक्ट कर लिया है.



Step 8: Mp3 और वीडियो, फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा.


Step 9: इसके बाद आपको RIGHT CORNER में ARROW वाला बटन दिखाई दे रहा होगा उस बटन पर क्लिक करके आप वीडियो को अपने गेलेरी में सेव कर सकते है. आप PRODUCE VIDEO वाला बटन सेलेक्ट कर लीजिये. और उस पर क्लिक कर लीजिये.



Step 10: PRODUCE VIDEO पर क्लिक करने के बाद आपको SAVE TO GALLERY पर क्लिक करना पड़ेगा।SAVE TO GALLERY पर क्लिक करने बाद आपको इस तरह का इंटरफेस नजर आएगा .



Step 11: आप POWERDIRECTOR से ULTRA HD (4K), FULL HD, HD और SD क्वालिटी में वीडियो सेव कर सकते. अब आप कोई भी क्वालिटी को SELECT करके PRODUCE पर क्लिक कर लीजिये.



Step 12: अब वीडियो बनने में थोड़ा टाइम लगेगा और आपका वीडियो बन जायेगा. अगर मित्रो आपको PowerDirector से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप कमेंट कर सकते है।  



Thanks for visiting KVPTalk blogs. Have you any question about this post please suggest me in comments. Again Thank you so much.

Post a Comment

1 Comments