चमड़े का बेल्ट बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें | Leather belt making business plan in Hindi

चमड़े का बेल्ट बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें | How to Start Leather Belt Manufacturing Business in Hindi | Raw Material or Machine 

How to Start Leather Belt Manufacturing Business in Hindi

नमस्कार दोस्तों में कैलासकुमार आप सभी का स्वागत करता हु अनोखे Business ideas की वेबसाइट पर आज में आपको Leather belt making business के बारे में Hindi में पूरी जानकारी बताऊंगा। दोस्तों इस वेबसाइट पर हमने Low investment business idea बताये है आप Home page पर सारे बिजनेस के बारे में समज सकते है। 

तो दोस्तों बेल्ट का इस्तेमाल हर कोई करता है। बेल्ट बनाने के व्यवसाय को आप अपने घर, गांव, शहर सभी जगह से शुरू कर सकते है। इस बिजनेस से पार्ट टाइम छोटी सी जगह से कम निवेश में बहोत ही अच्छ पैसा कमा सकते है। आज के टाइम आप अगर जींस खरीदते है तो साथ में बेल्ट भी लगा होता है तो ये वाला बेल्ट जो की नायलोन का होता है हम यहाँ पर आपको leather belt के बिजनेस के बारे में बताने वाले है। 

बेल्ट बनाने का बिजनेस क्या है?

  • हम सब जानते है की बेल्ट को कमर में लगाया जाता है। ये सभी लड़के और लड़कियो भी लगाती है। तो हम इस बेल्ट के बनाने के बिजनेस के बारे आपको यहाँ पर पूरी जानकारी देंगे। 
  • दुनिया में सभी उम्र के लोग इसका इस्तेमाल करते है तभी तो मार्किट मि इसकी मांग ज्यादा है। 


कितने प्रकार के बेल्ट होते है। 

  • दोस्तों बेल्ट ज्यादातर 2 प्रकार से बनता है एक 1. नायलोन और 2. लेधर. नायलोन के बेल्ट को आप बहोत ही सस्ते दाम में बना सकते है इसमें मुनाफा ज्यादा है। लेकिन यहाँ पर हम आपको Leather के बेल्ट बनाने के बिजनेस के बारे में बताएँगे क्योकि ये सभी उमर के लोग पहनते है। 
  • तो आईये जानते है आपको क्या क्या जरुरी है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए। 

चमड़े के बेल्ट बनाने के लिए मशीन (Leather belt making machine):

चमड़े के बेल्ट बनाने के लिए आपको निचे दिए गए मशीन की जरुरत पड़ने वाली है:

  1. Power operated strap cutting machine
  2. Upper Leather Skiving Machine
  3. Single Needle Sewing Machine
  4. Crossing machine
तो दोस्तों आपको ऊपर बताई गई मशीन के बारे में जानना है। आप इस मशीन की ज्यादा जानकारी ऊपर दिए गए मशीन के नाम पर क्लीक करके ले सकते है। 



कच्चा माल (Raw material for leather belt making business):

  • बेल्ट बनाने के लिए आपको कुछ ज्यादा कच्चा माल की आवश्यकता  नहीं है।  यहाँ पर निम्न मटेरियल की जरुरत पड़ेगी: 
  • Chrome tend upper leather for belt 
  • Split leather
  • इसके आलावा आपको हाथो से काम किये जाने वाले औजार की आवश्यकता पड़ेगी। 
  • बेल्ट को बनाने के बाद आप इसे पैक किये बिना तो नहीं बेच सकते तो आपको कुछ रौ मटेरियल भी चाहिए आप अपने शहर से इसे भी खरीद सकते है। 

(कहासे ख़रीदे ये कच्चा माल और मशीन)  Where do you buy these raw materials and machines:

  • दोस्तों आप अपनी नजदीकी शहर में कोई अगर बिजनेस के लिए मशीनरी प्रोवाइड करता है तो आप उसका कांटेक्ट कर सकते है। 
  • अगर आप इसे ऑनलइन खरीदना और जानकारी लेना चाहते है तो indiamart की वेबसाइट ले सकते है। 


चमड़े के बेल्ट को कैसे बनाया जाता है (Manufacturing process of leather belt):

  • चमड़े के बेल्ट बनाना सरल काम है यहाँ पर हमने बेल्ट बनाने की प्रक्रिया का वीडियो दिया है इसको देख सकते है की कैसे इसकी मैन्युफैक्चरिंग होती है। 
  • यहाँ पर जो भी मशीन का इस्तेमाल किया है वो आपको ऊपर नाम दिए है अपने पढ़ा होगा।



बाजार में बेल्ट की मांग (Market demand for belts):


  • मैंने आगे बताया की इसको हर कोई पहनता है तो इसकी डिमांड मार्किट में हमेशा बनी रहेगी। 
  • तो बेल्ट बनाने के बिजनेस को शुरू करना अच्छा रहेगा। क्योकि इसमें जो मांग कायम बनी रहेगी। तो आप इसे शुरू कर सकते है। 
  • कोई भी बिजनेस को शुरू करने के लिए उसके डिमांड को जानना बहोत ही जरुरी है क्योकि अगर आप जो भी प्रोडक्ट बनाते है अगर मार्किट में स्कोप नहीं है तो इसको खरीदने वाला कोई नहीं होगा और आपको नुकसान हो सकता है। 


लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन:

  • Registration under ROC:
  • Trade license:
  • यहाँ पर अगर आप बड़ी यूनिट लगा कर बिजनेस शुरू कर रहे है तो आपको इस प्रकार के लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी। छोटा सा स्टार्टअप है तो कुछ टाइम के लिए आप इस बिजनेस को ऐसे ही रन कर सकते है। 
तो उम्मीद है की आपको ये पोस्ट काम आयी होगी अगर आपको इस बिजनेस से रिलेटेड को प्रश्न है तो आप निचे कमेंट में बता सकते है। 

Post a Comment

1 Comments