कैसे शुरू करें मसाला उद्योग? Masala Business plan in Hindi
नमस्कार दोस्तों में कैलासकुमार स्वागत करता हु छोटे बिजनेस आईडिया की अनोखी वेबसाइट पर। दोस्तों आज में आपको Masal Making business का plan बताने वाला हु। आप कैसे इस बिजनेस को सफल रूप से शुरू कर सकते है। ये जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है। अगर आपको मसाला उद्योग शुरू करना है तो आपको यहाँ पर पूरी जानकारी मिलने वाली है।
मसाला बनाने का उद्योग क्या है:
- दोस्तों मसाला बनाने का उद्योग में आपको धनिया ,जीरा, मिर्ची , इत्यादि का पाउडर बनाना है। और इसे अपने ब्रांड नाम से बाजार में बेचना है।
- आज कल लोग तैयार चीजों को खरीदना पसंद है क्योकि लोगो के पास समय नहीं होता इस लिए मसाला तैयार बना खरीदन पसंद करते है। तो अच्छा है की आप इसका फायदा ले सकते है और मसाला पाउडर बनाकर बाजार में बेच सकते है।
- इसमें आपको कोई ज्यादा पैसा नहीं चाहिए केवल 80 हजार में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
मसाला बिजनेस का मार्किट कैसा है:
- अगर हम भारत देश की बात करे तो लोग मसाला को बहोत पसंद करते है।
- तो इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। इसमें आपको बहोत अच्छा मुनाफा भी होने वाला है। इसमें आपको केवल मसाला का पॉवडर को बनाना है और पैकिंग करके आपको इसे बेचना है।
मसाला उद्योग को शुरू करने के लिए क्या क्या जरुरी है:
- उद्योग को शुरू करने के लिए जगह (आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है)
- मशीन और टूल्स
- कच्चा मसाला
- पैकिंग मटेरियल
मसाला उद्योग को शुरू करने के लिए आवश्यक मशीन:
- Masal Making Machine

- Automatic Spice Powder Packing Machine

- क्लीनर मशीन (अगर कच्चा माल में कोई कक्कड़, पथ्थर, वगेरा है तो आपको इसको निकलने के लिए इस मशीन की जरुरत पड़ने वाली है )
- ड्रायर मशीन (Dryer): आपका मसाला पाउडर रेडी हो गया तो अब आपको इसे सुखना पड़ेगा क्योकि इसमें आयल होता इस लिए आपको इस सुखना पड़ेगा।
- तो दोस्तों आपको ये 4 मशीन चाहिए इस बिजनेस को शुरू करने के लिए इसमें आपको एक मसाला बनाने की मशीन और दूसरी मसाले को पैक करने के मशीन इन मशीन से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है आपको ये मशीन के बारे ज्यादा जानकारी चाहते है तो आपको निचे दिए गया लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।
- https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=masala+powder+making+machine&cq=ahmedabad&cq_src=city-search
मसाला उद्योग को शुरू करने में कितनी लागत है:
- इसमें आपको मशीन के हिसाब से लागत लगने वाली है क्योकि अगर आप छोटी मशीन से शुरुआत में ये बिजनेस करना चाहते है तो आपको 2 से 2.5 लाख में इसको शुरू कर सकते है।
- दोस्तों इसमें आपके स्टार्टअप के हिसाब से खर्च आएगा। अगर इसमें आपको छोटे शहर से शुरू कर रहे है तो आपको इसमें कोई ज्यादा लागत नहीं लगने वाली है क्योकि यहाँ आपको बड़े शहरो की तुलना में कम खर्च होता है।
मसाला बनाने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको क्लीनर से कच्चे माल को क्लीन कर दीजिये और उसके बाद आगे का प्रोसेस करना है।
- मसाला बनाना एक आसान काम है इसमें आपको कोई ज्यादा काम नहीं करना है केवल मशीन में आपको मसाले को डालना है और पाउडर बनाना है।
- ये सिंपल प्रोसेस आपको करना है और पाउडर बनाने के बाद इसको बाजार में बेचने के लिए इसकी पैकिंग करनी जरुरी है।
तो दोस्तों उम्मीद है को आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आपको इस बिजनेस से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो जरूर से कमेंट्स में बताये।
धन्यवाद
0 Comments