टेप बनाने का पूरा बिजनेस प्लान | Electric Tape Making Business Plan in Hindi

टेप बनाने का पूरा बिजनेस प्लान | Electric Tape Making Small Business In Hindi


  


Electric Tape Making Small Business In Hindi

नमस्कार दोस्तों में कैलासकुमार Small Business Ideas की अनोखी वेबसाइट पर आप सबका स्वागत करता हु। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Electric Tape के Manufacturing Business के बारे में। 

एक छोटा सा यूनिट लगा कर आप कैसे इस बिजनेस को शुरू करके कैसे इस बिजनेस को कर सकते है पूरा प्लान हम आपको बताने वाले है। टेप बनाने के बिजनेस के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह आये हो। 


दोस्तों में यहाँ पर आपको छोटा मेरा इंट्रोडक्शन देना चाहूंगा मेरा नाम कैलासकुमार है। में गुजरात के बनासकांठा जिल्ले से हु। मुझे लिखने का बहोत सोख है तो में यहाँ पर जो भी माहिती आपके सामने रखता हु वो में गूगल से रिसर्च करके आपको बताता हु। अगर आपको मेरा ये काम आपको पसंद आता है तो जरूर से कमेंट बॉक्स में अपना अभिप्राय दे। 



इस पोस्ट में हम निचे बताये गए टॉपिक पर चर्चा करेंगे:

  • टेप बनाने का बिजनेस क्या है? (What is tape making Business)
  • टेप बिजनेस में कच्चा माल (Raw Material)
  • टेप बिजनेस के लिए आवश्यक मशीन (Machine)
  • टेप बिजनेस में कितनी लागत है? (Cost of Business)
  • टेप बनाने की प्रक्रिया (Manufacturing Process)

तो चलिए दोस्तों टेप जानते है Tape Making Business की पूरी जानकारी:

टेप बनाने का बिजनेस क्या है? (What is tape making Business):

tape making Business

ये बिजनेस एक इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स से जुड़ा बिजनेस है क्योकि टेप को हम लाइट के केबल और वायर को जॉइंट करने के लिए उपयोग करते है। तो हम इस बिजनेस में टेप को बनाने का काम करना सीखेंगे और जानेंगे। 

टेप बिजनेस में कच्चा माल (Raw Material):

Raw Material
  • टेप रोल (Tape Roll) एक रोल आपको 300 रूपये में मिलेगा। एक पुरे रोल से आप 70 से ज्यादा Tape बना सकते है। 

कच्चा माल कहा से ख़रीदे :

  • दोस्तों यहाँ पर जो भी कच्चा माल है वो इम्पोर्ट करना पड़ता है। में यहाँ पर आपको कांटेक्ट डिटेल्स दे रहा हु। 
  • इस नंबर पर कॉल करके रॉ मटेरियल के बारे पूछ सकते है। 8758407575, 8758408080
  • ऑनलाइन निचे लिंक दिया है टेप रोल के बारे में 
  • क्लिक करे यहाँ

टेप बिजनेस के लिए आवश्यक मशीन (Machine):

  • Tape Cutting Machine (ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे)
  • ये मशीन दोस्तों सिंगल HP का मशीन है। इसको आप आसानी से घरेलु बिजली पे चला सकते है। 
  • इसमें सिंगल फेज़ की मोटर लगी है। 
  • ये मशीन आपको 2 लाख रूपये में मिल जाएगी। 
  • अगर दोस्तों आप निचे दिए गए कांटेक्ट से खरीदना चाहते है तो सस्ते में खरीद सकते है। 
  • कांटेक्ट नंबर: 8758407575, 8758408080


टेप बिजनेस में कितनी लागत है? (Cost of Business):

किसी भी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरू करने से पहले हमे सवाल होता है की मशीन कितनी है और रॉ मटेरियल का कितना खर्चा आएगा। तो यहाँ पर मशीन आपको 1 लाख से 3 लाख तक मिल जाएगी। 

रो मटेरियल शुरू में आप केवल 15 हजार का खरीदी करके इसे शुरू कर सकते है। और अगर आप किराये पर जगह लेकर ये बिजनेस करना चाहते है तो थोड़ा इंवेस्टमेंटन ज्यादा लग सकता है क्योकि आपको इसमें किराया भी देना पड़ेगा। 

टोटल मिलकर आप आप इस बिजेनस को 3 लाख में शुरू कर सकते है। ज्यादा मशीन चाहिए तो ये लागत ज्याद हो  सकती है। 

टेप बनाने के बिजनेस में कितना मुनाफा है:

  • दोस्तों मार्किट में 10 रूपये बेचा जाने वाला 18mm का टेप आपको 4 से 5 रूपये में बनकर रेडी हो जायेगा। तो इसमें आपको 50% का मुनाफा मिलेगा।  
  • आप इस बिजनेस को शुरू करके हर दिन 1000 रूपये कमा सकते है। 
  • अगर आप डायरेक्ट कस्टमर तक सेलिंग करेंगे तो आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा। 


टेप बनाने की प्रक्रिया (Manufacturing Process):

  • सबसे पहले टेप रोल को को मशीन के अंदर फिटिंग करे और नट को टाइट कर लीजिये। रोल डालते समय आपको ध्यान रखना है की एक धारदार ब्लड होता है उससे सावधान रहे। जब भी रोल डालते है तो इस ब्लड का ख्याल रखे। 
  • अब  मशीन को चालू करे। 
  • निचे एक चक्कर होता है उसे आप एक बार राउंड करे। 
  • अब दोस्तों आपको सिंपल हेंडल को चलना है थोडा सा पुश करना है और ब्लेड से टेप कट हो जायेगा। 
  • तो जैसे ही वो ब्लेड टच होता है आपका टेप कट हो कर रेडी हो जाता है। 
  • ऐसे आप सावधानी के साथ इसको काट सकते है और आपका टेप बन जायेगा। ये काम बिलकुल सिम्पल है।  
More Small Business Ideas 
दोस्तों निचे आपको Tape manufacturing का video दिया है तो आप देख सकते है:



आप सबका बहोत बहोत धन्यवाद चलिए मिलते है कोई नयी पोस्ट साथ। 

Post a Comment

1 Comments

  1. Excellent blog here! Also your site a lot up fast! What web host are you the usage of? Can I get your affiliate link in your host? I wish my site loaded up as quickly as yours lol https://royalcbd.com/product/cbd-capsules-25mg/

    ReplyDelete