वाशिंग पाउडर बनाने का बिजनेस प्लान जाने | Washing Powder Making Business Ideas In Hindi
नमस्कार दोस्तों में कैलासकुमार "Washing Powder Making Business Idea" की इस पोस्ट में आपका स्वागत करता हु। दोस्तों आज में आपको डिटर्जेंट पाउडर बिजनेस के बारे में बताने वाला हु। हम इस चीज को अपने जीवन में रोजिंदा वपरास करते है इस लिए वाशिंग पाउडर का बिजनेस शुरू करना एक फायदे का सौदा हो सकता है।
तो दोस्तों ये बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते है और कितना इन्वेस्टमेंट इस बिजनेस में है, मसीनरी और कच्चा माल क्या है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है।
तो दोस्तों ये बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते है और कितना इन्वेस्टमेंट इस बिजनेस में है, मसीनरी और कच्चा माल क्या है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है।
वाशिंग पाउडर बिजनेस को बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल (Raw Material For Washing Powder Business ):
- सोडा एस पाउडर (Soda Ash Powder)
- Pure Industrial Salt (इंडस्ट्रियल नमक)
- डोलोमाइट (Dolomite)
- सोडियम मेटा सिलिकेट
- पॉलीमर
- एसिड सलूरी
- CBS-X डिटर्जेंट केमिकल
- अल्फा ओलेफिन सल्फोनेट पाउडर (Alpha Olefin Sulfonate Powder)
- ऑप्टिकल ब्राईटिंग पाउडर
- Transparent Green PP Granules
- परफ्यूम
आवश्यक मशीन और टूल्स (Essential Machines and Tools):

- conveyer
- Detergent Cage Mill Machine

- Semi-Automatic Band Sealer (इस मशीन को हम पाउच या कोई पैकेट्स को पैक करने के लिए उपयोग में के लिए।
- Pouch Batch Coding Printer (पैकेट्स या पाउच पर डेट और price को लिखने के लिए)
- Automatic Packing Machine
शुरुआत में कितनी लागत है? (Cost of Washing Powder business):
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 5 लाख इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।
- अलग अलग पार्ट में आपको ये खर्चा आएगा।
- मशीन और टूल्स में आपको 2.5 लाख रूपये इसमें इंवेट करने पड़ेगा
- रॉ मटेरियल आप अपने प्रोडक्शन हिसाब से इसे खरीद सकते है।
- आप को पैकेजिंग करने के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट।
- ये सब आपको प्रोडक्शन 25 रूपये किलो में बेच सकते है।
Net Profit :
इसमें आपको एक किलोग्राम पाउडर बनाने के लिए बनाने के लिए 25 रूपये का इन्वेस्टमेंट लगता है। आपको इसमें नेट प्रॉफिट 15 से 20 प्रतिसत मुनाफा होगा। ये आपको एक अच्छा पैसा बनाकर दे सकता है। आप अगर कोई अलग से ज्यादा खर्चा करते है तो इस पर चेंज आ सकता है।
उत्पादक प्रक्रिया (Manufacturing Process):
- फर्स्ट में आपको CBS X को पानी के साथ मिलाना है।
- फिर इस मिश्रण को हम Acid Surly में मिक्स करना है। मिक्स करने के बाद इसका कलर भुखरा हो जायेगा।
- अब आगे आपको मिक्सर मशीन में सोडा एस, पॉलिमर, सेल्ट डोलोमाइट और सोडियम सिलिकेट अब इसको मिक्स कर दीजिये।
- मिक्स होने के बाद आपको फिर से इसमें AOS के साथ मिक्स करना है।
- अब इनमे आपको Granules कलर डालना है।
- बाद में Perfume भी इसमें मिलाना है। 5 मिनिट मिक्स करने मिक्स कर लेना है।
- अब दोस्तों फाइनल production प्रोसेस में आपको कवीनेर में इसे डालना है सब मिक्स किया गया पाउडर को।
- तो ये सारा प्रोसेस करने के बाद आपका वाशिंग पाउडर बनकर तैयार हो जाता है। इसको अब पैकिंग वगेरा करना बाकि है।
वाशिंग पाउडर बिजनेस की सम्भवना कैसी है?
(How is the possibility of washing powder business):
- दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए इंडिया गोवेर्मेंट ने कई साडी योजना के तहत लागु उद्योग में इसको शामिल किया है। तो ऐसी योजना के साथ आप अपना बिजनेस को बढ़ा सकते है।
- और ये एक बहोत ही जरुरी चीज है इस लिए ये एक अच्छा स्टार्टअप साबित हो सकता है।
तो दोस्तों आप सबका बहोत बहोत धन्यवाद हमारे इस पोस्ट को विजिट करने के लिए। आपको ऐसे ही नए बिजनेस आइडिया मिलते रहेंगे KVPTALK ब्लॉग पर। आभार।
1 Comments
I like your post and your given information. Thank you for this information. You are doing such a good thing that by this article a lot people got to know about the soap. I am also manufacturer of soap making machinery at a reasonable price with decent quality. By this article I learnt some more important things.If you have some more information related to soap making so please suggest me on this website http://smallscalemachinery.com/soap-making-machine/
ReplyDelete