एक हजार में किये जाने वाला बिजनेस | Small business ideas under 1000 in Hindi
नमस्कार दोस्तों में हु कैलासकुमार आप सबका स्वागत करता हु KVPTALK BLOG पर. दोस्तों आज में आपके साथ शेर करने वाला हु Small business ideas under 1000 आप भी कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े इसमें मैंने पूरी जानकारी दे रखी है. आप कैसे घर बैठ एक हजार रूपये में ये उद्योग शुरू कर सकते है.
ये उद्योग शुरू करने के लिए आपको कोई जगह, दुकान की कोई जरुरत नहीं पड़ने वाली है. इस बिजनेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते है. बहोत ही Law budget business idea है. अगर आप ये बिजनेस दिल से करेंगे तो इसमें आप बहोत ही बड़ी सफलता हासिल कर सकते है.
तो दोस्तों में बात कर रहा हु घर बैठ चॉकलेट बनाने के बिजनेस की. आप इस बिजनेस को अपने घर से शुरू कर सकते है. इसमें प्रोडट्स बनने वाली है वो केवल ३० रूपये में तैयार होगी और १००-२०० रूपये तक बेच सकते है. ये चॉकलेट आप कैसे बना सकते है और कहा पर बेचना है वो पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है. तो चलिए देखते है इस बिजनेस की पूरी जानकारी.
आपने अभी तक कोई बिजनेस नहीं किया है और बिजनेस करना चाहते है तो ये बिजनेस आपके लिए बहोत अच्छा रहेंगे क्योकि इस बिजनेस मे आपको कोई जयदा खर्चा नहीं है. तो आपके लिए ये बिजनेस बहोत कारगर साबित हो सकता है.
इस बिजनेस को कोई भी शुरू कर सकता है. इसमें अगर Housewife अपना काम ख़त्म करके दिन में २-३ घण्टे निकाल सकती है तो ये बिजनेस वो भी शुरू कर सकती है.
चॉकलेट बनाने का कच्चा मॉल | Raw Material for chocolate
1. Cup Powdered Sugar
2. Coca Powder
3. Cup Milk Powder
4. Dry fruit
5. Coconut Oid
ये थी चोकोलेट बनाने का कच्चा माल दोस्तों आप इसे खरीद कर घर से ये उद्योग शुरू कर सकते है.
तो दोस्तों आप ऊपर बताई गई चीजों से चॉकलेट बना सकते. इस पोस्ट के निचे एक वीडियो दे रखा है तो जरूर से उस वीडियो देखो. वीडियो में आपको पूरी मनुफैचरिंग प्रक्रिया को दिखाई है तो जरूर से वो वीडियो को देखिएगा.
चॉकलेट की उत्पादक प्रक्रिया Chocolate Manufacturing Process.
+
दोस्तों आप इस चॉकलेट को कितने रूपये में बेच सकते है निचे आपको अमेज़न का फोटो भेजा है. करीब ३०० रूपये से भी ज्यादा में ये चॉकलेट बेचीं जा रही है. अगर आप इसे ऑनलाइन भी बेचना चाहते है तो आप ऐमज़ॉन जैसे इ कोम्मेर्स वेबसाइट पर बेच सकते है.
आप निचे एक मशीन देख सकते है उस मशीन को आप खरीद सकते है. वो मशीन आपको चॉकलेट को पिघलाने में काम आएगी. तो दोस्तों आप इस मशीन को ऐमज़ॉन से खरीद सकते है. चॉकलेट को पिघलाकर आप उसे अलग अलग फ्लावर में बना सकते है. तो इस मशीन के उपयोग से आप अच्छी चॉकलेट बना सकते है और आर्डर भी ले सकते है.
दोस्तों आप सबका बहोत धन्यवाद हमारे इस ब्लॉग पर आने के लिए. आपके मन या दिल में जो भी सवाल है वो बिंदास कमेंट्स करके पूछ सकते है.
0 Comments