प्लास्टिक बोतल बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करे? Plastic bottle Manufacturing business in Hindi

प्लास्टिक बोतल बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करे? Plastic bottle making business in Hindi 

नमस्कार दोस्तों में कैलासकुमार "Plastic bottle making business idea" की इस पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत करता हु। आज प्लास्टिक बोतल मेनुफेक्चरिंग के बिजनेस बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है। इसमें आपको केवल बोतल को बनाना है और उसे अलग अलग आकर में बना सकते है। 


प्लास्टिक बोतल का बिजनेस क्या है? (What is Plastic Bottle making Business):



  • दोस्तों आप सबको पता होगा की हम मिनरल वॉटर, सॉफ्ट ड्रिंक और रिफाइंड तेल को संग्रह करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है। और भी कई सारी जगह इसका उपयोग होता है। 
  • आप इस बिजनेस के साथ Ro प्लांट लगाकर अपना खुदका मिनरल वॉटर का व्यापर कर सकते है। 



प्लास्टिक बोतल कितने प्रकार के होते है? (Types of Plastic bottle):



  • प्लास्टिक बोतल अलग अलग प्रकार के होते है। छोटी बोतल जैसे की 1 लीटर की इसे मिनरल वोटर के लिए और फिनाइल के लिए उपयोग करते है। 
  • ठन्डे ड्रिंक के लिए भी इसका  इस्तेमाल किया जाता है। तो ये छोटी बोतल की बात है। 
  • अगर हम जार यानि बड़े बोतल जैसे की मिनरल वॉटर को सप्लाई करने की बोतल का यूनिट लगाना चाहते है तो इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगने वाला है। 
  • कॉस्मेटिक पदार्थ का संग्रह करने के लिए भी इस तरह के बोतल का इस्तेमाल किया जाता है। 
  • तो हम यहाँ पर छोटे बोतल को बनाने के बिजनेस के बारे आपको बता रहे है। 


प्लास्टिक का बोतल बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल (Raw material):





  • प्लास्टिक Preform के लिए ( अगर आप खुद से प्रिफोर्म बनाना चाहते है तो)
  • अगर प्लास्टिक प्रिफोर्म को भी आप बनाना चाहते है तो आपको इस खरीदने की जरुरत नहीं है। लेकिन इसके लिए बिजनेस कॉस्ट शुरू में ज्याद पड़ेगा और मुनाफा भी ज्यादा होगा। 
  • तो ये आपके ऊपर Depend करता है की आप कितना इन्वेस्टमेंट करना चाहते है। 



प्लास्टिक बोतल बनाने के लिए आवश्यक मशीन (Tools and machine for plastic bottle manufacturing):


  • PET Preform Plastic Injection Molding Machine
  • Automatic Plastic Injection Machine
  • निचे फोटो में इस मशीन को देख सकते है। ये मशीन की ज्यादा जानकारी के लिए आप www.indiamart.com वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। 

Specification of this machine: 

  • दोस्तों ये मशीन हॉरिजॉन्टल सेमि ऑटोमेटेड मशीन है। 
  • 240 - 300 वोल्टेज चाहिए इस मशीन को। 
  • प्लास्टिक इसमें काफी इस्तेमाल किया गया है। 

मशीन और कच्चा माल कहासे ख़रीदे 

दोस्तों ये मशीन और कच्चा माल की पूरी जानकारी आप निचे वाले लिंक से ले सकते है। और इसमें आपको कीमत और आर्डर भी दे सकते है। 


प्लास्टिक की बोतल बनाने के लिए कितनी लागत है? (Cost of this business):

  • अगर दोस्तों आप प्रिफोर्म खुद बनाकर इस बिजनेस को करना चाहते है तो आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। क्योकि ये जो प्रिफोर्म बनाने का मशीन आपको महंगा पड़ेगा। 
  • आप शुरुआत में Preform खरीद कर बिजनेस को शुरू कर सकते है। 
  • और दोस्तों आपको ये बिजनेस 4 लाख के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है। ये शुरुआती इन्वेस्टमेंट है। तो आप ये कम निवेश इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते है। 
  • इसमें लाइट बिल, अगर किराया देना पड़ता है तो वो भी इसमें शामिल है। 
  • टोटल खर्च इसमें समावेश किया गया है। 
  • अगर आपका बिजनेस अच्छा चलता है तो आगे आप इस बिजनेस को बड़ा कर सकते है। इसके लिए आप बड़ी मशीन खरीद सकते है। 
  • फुल्ली ऑटोमैकिक मशीन भी उपलब्ध है तो इसे आप बड़े लेवल तक ले जा सकते है।

Manufacturing Process of Plastic Bottle (प्लास्टिक बोतल बनाने की प्रक्रिया):

  • इसकी मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस बहोत ही आसान है। 
  • सबसे पहले Preform को तैयार रखे इसे आप बोतल बनाने की मशीन में रखे। 
  • इसके बाद आपको उस मशीन को सेट करके चालू करे और आपका बोतल बनाने की प्रक्रिया चालू हो जाएगी। 
  • दोस्तों निचे आपको एक वीडियो दिया है उसमे आपको आपको पूरा मैन्युफैक्चरिंग का प्रोसेस बताया है। 
Video of plastic bottle manufacturing 





आप हमारे इस वेबसाइट का विजिट करने के लिए आपका बहोत बहोत दिल से धन्यवाद। 

Post a Comment

0 Comments